UP Board Result 2022: सफाई कर्मी की बेटी ने पाया प्रदेश में छठा स्थान - सीतापुर ताजा खबर
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सीतापुर जिले में दूसरा और प्रदेश में छठा स्थान पाने वाली बिसवां के मोहल्ला शंकरगंज निवासी शीतल वर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. शीतल के पिता बिसवां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत टिकरा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं. शीतल ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. शीतल आगे चलकर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं. शीतल ने बताया कि वो 10 घण्टे मेहनत और लगन के साथ परिश्रम करती थी. उन्होंने अपनी सफलता का मूल मंत्र मेहनत और लगन को बताया है.