दबंगो ने भगवान शिव का रोल करने वाले कलाकार को पीटा, देखें VIDEO - मेरठ में कलाकार के साथ मारपीट
मेरठः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक आर्टिस्ट को कुछ लोग सड़क पर बेरहमी से पीट रहे हैं. यह वीडियो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सामने पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. बता दें, कि कलाकार भगवान शिव की वेशभूषा में था. कलाकार ईरिक्शा में बैठकर किसी आयोजन से लौट रहा था तभी सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने ई-रिक्शा को रोककर उस कलाकार को ई-रिक्शा से खींच कर नीचे उतार लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. कलाकार के साथ हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने मारपीट के दौरान घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, कलाकार की तहरीर पर पुलिस दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.