हमीरपुर: पिस्टल और डंडा के साथ टहलती दबंग महिला का वीडियो वायरल - हमीरपुर की ताजा खबर
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली के कम्हरिया गांव में एक दबंग महिला खुलेआम पिस्टल और डंडा लेकर घूम रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला की हनक से गांव के लोग खौफ खाते हैं. जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि दबंग महिला अपने हाथ में पिस्टल और हाथ लेकर घूम रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को...