उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट, बारिश से धान की फसल बर्बाद

By

Published : Oct 9, 2022, 6:40 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार बारिश और तेज हवा के कारण धान व गन्ना सहित कई अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं. बता दें कि जिले में भारी बारिश की चेतावनी (heavy rain warning) के बाद येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया था. यहां पिछले 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ 72mm बारिश दर्ज की गई है, जो पूरे मौसम की सबसे भारी बारिश है. वहीं, पीड़ित किसानों का कहना है कि शुरुआती दौर में उन्हें सूखे ने बर्बाद किया और अब भारी बारिश ने उनकी फसलों को तबाह कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार तक बारिश से लोगों को राहत नहीं मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details