अपराधियों के हौसले बुलंद, कार पर झोंका कई राउंड फायर - कार पर झोंकी कई राउंड फायर
उन्नाव : सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनैन वाकई ने पुलिस को बताया कि 18 मई को 1:25 दोपहर बजे प्रार्थी लखनऊ से सफीपुर पहुंचा. उसने अपने भाई हसनान वाकई से गैराज खोलने को कहा. हसनान ने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक सफेद चार पहिया वाहन से आए हुए हथियारों से लैस दो बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. उसने जान बचाने के लिए गाड़ी से कूदकर अंदर गैरेज में छलांग लगा दी. वहीं, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो युवक एक सफेद कार से नीचे उतरते हैं. सामने से आ रही एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं.