उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

खौफ में गिड़गिड़ाते हुए जान की भीख मांगने थाने पहुंचा अपराधी - criminal surrendered in police station

By

Published : May 31, 2022, 6:40 PM IST

बस्ती: प्रदेश में खाकी का खौफ (Fear of khaki in the state) इस कदर अपराधियों में देखने को मिल रहा है कि क्रिमिनल गिड़गिड़ाते हुए थाने पहुंच कर जान बख्श देने की भीख मांग रहे हैं. वे कह रहे हैं कि थानाध्यक्ष महोदय 'मैं गैंगस्टर का मुल्जिम हूं, मेरा एनकाउंटर न किया जाए, मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं' यह संदेश लिखी तख्ती हाथों में लिए गैंगस्टर में वांछित एक आरोपी फिरोज उर्फ सब्लू अपनी मां के साथ मंगलवार की दोपहर कप्तानगंज थाने पहुंचा. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मुंडेरवा थाने से हजारों लीटर बरामद स्प्रिट के मामले में वांछित चल रहा है. उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई (Action under gangster act) की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details