गाय ने कुत्ते जैसी शक्ल के बछड़े को दिया जन्म, देखें वीडियो - कुत्ते जैसी शक्ल का गाय का बछड़ा
कुदरत कब क्या चमत्कार कर दे कोई नहीं जानता. पीलीभीत में भी कुदरत का एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिला है. यहां गाय ने कुत्ते जैसी शक्ल वाले एक बछड़े को जन्म दिया है. कुदरत का यह करिश्मा देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है. लोगों का अंधविश्वास इस कदर है कि वह कुत्ते जैसी शक्ल वाले एक बछड़े की पूजा-अर्चना भी करने लगे हैं.