स्वाति-दयाशंकर के सहयोग से लड़ेंगे चुनाव, पत्नी लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग अनुचित : राजेश्वर सिंह - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
24 साल की पुलिस सेवा करने के बाद वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राज राजेश्वर सिंह को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. राजेश्वर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक सिंह उनके लिए कोई चुनौती नहीं हैं. पार्टी उपाध्यक्ष दयाशंकर और योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटने के बाद उन्हें मिलने पर राज राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर से वह अकेले चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. स्वाति और दयाशंकर भी उनके सहयोगी हैं और वह भी चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी और लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह पर उपजे बवाल पर उन्होंने कहा कि लक्ष्मी सिंह को हटाने की विपक्ष की मांग उचित नहीं है.