रविकिशन को 'यूपी में का बा' गाने से जवाब देने वाली नेहा राठौड़ से खास बातचीत - लोक गायिका नेहा राठौर
ए बाबा यूपी में का बा, मंत्री के बेटा बड़ा रंगदार बा, किसान के छाती पर रौंदत मोटर का बा ए बाबा यूपी में का बा. नेहा सिंह राठौर ने इस गाने को गाकर रविकिशन के यूपी में सब बा के गाने का जवाब दिया है. नेहा सिंह राठौर के जवाबी गाने ने इंटरनेट से लेकर यूपी के सियासी गलियारों में हलचल मचा रखी है. इस गाने में नेहा ने सरकार और उनके कार्यों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. ईटीवी भारत ने नेहा से खास बातचीत की...