पीएम ने दिया आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का तोहफा, बोली आशा बहुएं- हम हैं आशा पर अभी भी निराशा में हैं - वाराणसी में आशा बहुओं से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणासी पहुंचे थे, जहां उन्होंने 5189 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का रिमोट दबाकर स्वागत किया. पीएम ने देश की दूसरी सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का भी लोकार्पण किया. राजातालाब के मेहंदीगंज में आयोजिय जनसभा में अपने सांसद को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने आशा बहुओं से बातचीत की और जाना कि दीवाली से पहले पीएम मोदी द्वारा मिले आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तोहफे से वह कितनी उत्साहित हैं. इस दौरान कई लोगों ने कहा कि अब काशी का नया स्वरूप दिखेगा और अत्यधिक विकास होगा. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सरकार की योजनाओं से मायूस भी दिखे.