कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को मानवता की मिसाल पेश की. दरअसल देवरिया जाते समय सरैया-सहजनवा के समीप सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति रास्ते में पड़ा मिला. इस पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तत्काल घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा में भर्ती कराया. इतना ही नहीं उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों और डाक्टरों से वार्ता कर उन्हें घायल व्यक्ति के समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया.