CM के स्वागत में बच्चों ने गाया 'सजा दो घर को फूलों से मेरे योगी जी आए हैं' देखें वीडियो - CM Yogi in Hariharpur village
आजमगढ़: जैसा नाम वैसा काम यह बात चरितार्थ होती दिखी संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले हरिहरपुर गांव में. जी हां यहां गुरुवार को सीएम योगी का आगमन हुआ. गांव के दो मासूम कलाकार रुद्राक्ष मिश्र और उसके छोटे भाई ने सीएम के सम्मान में "सजा दो घर को फूलों से मेरे योगी जी आए हैं" गीत गाया. जिसे सुनकर सीएम योगी भाव विभोर हो गए. फिर क्या था बच्चों को दुलारते हुए अपने पास बुलाया और उनसे उनका नाम और शिक्षा के बारे में जानकारी ली. बता दें कि इस दौरान लोकसभा उपचुनाव में सदर सांसद के रूप में चुने गए भोजपुरी सिने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की विजय के बाद सीएम योगी ने जनपद वासियों को कई नई सौगात भी दी हैं.