उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

नौनिहालों के पास न स्वेटर न जूते, लापरवाही जिम्मेदारों की नतीजा भुगत रहे बच्चे - प्राथमिक स्कूल के बच्चों को नहीं मिले स्वेटर और जूते

By

Published : Nov 9, 2021, 10:23 PM IST

सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है लेकिन वाराणसी के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के तन पर न तो स्वेटर है और न ही पैर में जूते. स्वेटर तो छोड़ ही दीजिए यहां तो कई बच्चों के शरीर पर आपको स्कूल यूनीफॉर्म तक नहीं दिखाई देगी. सरकार का कहना है कि कुछ दिन पहले अभिभावकों के खाते में लगभग 13 अरब की धनराशि दी गई है, जिससे कि बच्चों के लिए ड्रेस, स्वेटर, जूते और कॉपी-किताब खरीदा जा सके, लेकिन हकीकत आपके सामने है. ऐसे में या तो अभी तक खाते में पैसे पहुंच नहीं पाए हैं या फिर ये अभिभावकों की लापरवाही है. हालांकि इन बच्चों का कहना है कि अभिभावकों के पास स्वेटर के लिए पैसे नहीं हैं. खैर जो भी हो लेकिन इसमें बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details