बच्चों को लगी सोशल मीडिया की लत, शिक्षाविद् से जानिए कैसे दूर करें यह आदत
लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कारण बच्चे दो साल तक घरों में बंद रहे हैं. स्कूल से दूर छात्रों की दुनिया घर की चार दीवारों और इंटरनेट में सिमट गई थी. लेकिन आज स्कूल खुल गए हैं. इससे बच्चों और अभिभावकों दोनों में ही उत्साह देखने को मिला है. कोविड-19 के चलते करीब 2 साल तक बच्चे स्कूल से दूर रहे. वहीं, इंटरनेट के जरिए छात्रों पढ़ाई करने से अब उन्हें सोशल मीडिया की तल लग गई है. बच्चों को जो समय मैदान पर गुजारना चाहिए था. वह अब स्क्रीन पर गुजर रहा है. इससे बच्चों की सेहत पर बुरा असर भी पड़ रहा है. इसकी वजह से अभिभावक भी परेशान हो रहे कि कैसे बच्चों को काल्पनिक दुनिया से बाहर निकाला जाए. ईटीवी भारत ने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और शिक्षाविद् सर्वेश गोयल से इस मुद्दे पर खास बात-चीत की. सर्वेश गोयल ने अभिभावकों की समस्याओं का हल बताया है. देखिए यह खास रिपोर्ट...