बैंक में फुटकर देने के नाम पर टप्पेबाजी, घटना CCTV कैमरे में कैद - चंदौली की खबरें
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के अंदर टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. यहां, सोमवार को एक व्यक्ति से टप्पेबाजों ने 16 हजार की नकदी उड़ा ली. सोमवार को हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बता दें, कि चंदौली नगर के सर्वेश्वरी कालोनी के विवेक सिंह सोमवार को इंडियन ओवरसीज बैंक में नकदी जमा करने गए थे. इसी बीच टप्पेबाजों ने फुटकर कराने के नाम पर 16 हजार की नगदी उड़ा ली. इस बाबत सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि नगर के इंडियन ओवरसीज बैंक में टप्पेबाजी की घटना प्रकाश में आई है. सीसीटीवी कैमरे से मिले वीडियो के आधार पर टप्पेबाजों की की शिनाख्त कराई जा रही है.