महराजगंज: राम मंदिर शिलान्यास पर की हर्ष फायरिंग, अब खा रहे जेल की हवा - maharajganj latest news
यूपी में महराजगंज जिले के सदर कस्बे में बीते पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास पर हर्ष फायरिंग कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय डेढ़ महीने से अधिक जेल की हवा खा चुके शख्स रमेश मोदनवाल अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास होने पर इतने उत्साहित हो गए कि कानून हाथ में लेते हुए अपने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर वीडियो सोशल मीडिया के वाट्सअप पर खुद अपलोड कर दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पांच अगस्त को एक व्यक्ति द्वारा अपने लाइसेंसी असलहे से हर्ष फायरिंग की गई और वीडियो वायरल किया गया. वीडियो का संज्ञान लेकर आर्म्स एक्ट आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.