Video: मेरठ में कर्मचारी को टोल मांगना पड़ा भारी, कार सवारों ने डंडों से पीटा, एक हिरासत में - टोल प्लाजा पर मारपीट
मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर सोमवार (16 मई) को हंगामा हो गया. यहां टोल मांगने पर कुछ युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ बहसबाजी की और फरार हो गए लेकिन, थोड़ी देर बाद ही आरोपी युवक कार लेकर दोबारा टोल प्लाजा पहुंचे और टोल कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि इस मारपीट में दो कर्मी घायल हुए हैं. वहीं मौके से भाग रहे एक युवक को पुलिस ने अन्य टोल कर्मियों की मदद से पकड़ लिया. पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Last Updated : May 17, 2022, 12:06 PM IST