उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पेट्रोल भराने के दौरान आग का गोला बनी कार, मचा हड़कंप - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र न्यूज

By

Published : Jun 14, 2022, 9:34 PM IST

चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर कार में पेट्रोल भरने के दौरान कार में अचानक आग लग गई. अचानक लगी आग से पेट्रोल पंप परिसर में हड़कंप मच गया. कार देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वाराणसी निवासी अनिल कुमार पटेल किसी काम चन्दौली आए हुए थे. इस दौरान गाड़ी में तेल कम होने पर पेट्रोल पंप से तेल भराने लगे. तेल भराने के बाद जैसे ही दोबारा कार में सेल्फ स्टार्ट किया. कार के इंजन में आग लग गई. इंजन में आग लगते ही पेट्रोल पंप कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, अनिल पटेल भी अनहोनी की आशंका से कार से बाहर निकल आए. पेट्रोल पंप कर्मियों ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह कार को धक्का देकर उसे परिसर से बाहर किया. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details