कैबिनेट मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह बोले- अग्निपथ योजना अच्छी है, विपक्ष करा रहा विरोध - अग्निपथ योजना
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना बहुत अच्छी योजना है. इसका विरोध विपक्ष में बैठे लोग करवा रहे हैं. इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा. इससे पहले भी विपक्ष ने कोरोना के समय वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया था कि ये वैक्सीन बीजेपी की है. बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में बीजेपी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की कोशिश है सभी बाढ़ परियोजनाओ को समय से पूरा कर लिया जाए. बाढ़ से इस बार किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, खेत खलिहान, जानवर सब सुरक्षित रहें, इस पर भी काम हो रहा है. जिसका स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है.