काशी की सड़कों पर कूड़ा उठाते नजर आए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, देखें Video - मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
वाराणसी: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार देर रात काशी पहुंचे. वहीं, बुधवार सुबह उन्होंने वाराणसी के अर्दली बाजार इलाके में स्वच्छता जन आंदोलन की शुरुआत की. यहां वह खुद मृदुला जायसवाल और नगर आयुक्त प्रणय सिंह के साथ सड़कों पर उतरे और कूड़ा उठाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस के अस्सी घाट से स्वछता आंदोलन की शुरुआत की थी और यह आंदोलन आज पूरे देश में बड़े पैमाने पर लगातार जारी है.