चुनाव प्रचार का एक तरीका ऐसा भी: कैबिनेट मंत्री नंदी पहले बने चायवाला फिर बनाने लगे जलेबी - यूपी विधानसभा चुनाव
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, नेताओं ने गली-गली जाकर प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है. प्रचार के अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. संगमनगरी में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कचौड़ी और चाय के बाद सोमवार को जलेबी भी बना डाली. इससे पहले शहर पश्चिमी के विधायक कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चाय की दुकान पर पकौड़ी तली थी.