एटा: योगी सरकार के बजट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, व्यापारी हुए मायूस - योगी सरकार के बजट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 का बजट मंगलवार को पेश किया है. योगी सरकार ने इस बार के बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है. योगी सरकार के इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने एटा जिले में आम लोगों की प्रतिक्रिया ली. व्यापारियों को इस बार सरकार से बहुत अपेक्षाएं थी, लेकिन बजट आने के बाद थोड़ी मायूसी हुई है. लेखक इसशन खान ने कहा कि अलीगढ़ में एक और विश्वविद्यालय खोले जाने का सरकार का फैसला कुछ समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि अलीगढ़ में पहले से दो विश्वविद्यालय और 1 डीम्ड यूनिवर्सिटी मौजूद है. अधिवक्ता नईम अहमद के मुताबिक बजट में एटा जैसे जिलों के लिए कुछ भी नहीं है. मेरी नजर में बजट बहुत अच्छा नहीं है. एटा जैसे पिछड़े जनपद के लिए सरकार को और प्रयास करना चाहिए था. वहीं सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ हुसैन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार ने जो बजट पेश किया है, उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार अपनी बात को पूरा करना नहीं चाहती है. उत्तर प्रदेश सरकार का तो सिर्फ एक काम है कि इतना झूठ बोलो कि वह आगे चलकर सच हो जाए. किसानों के लिए सरकार ने कुछ भी नहीं किया.