जौनपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर, अवैध कब्जे से मुक्त कराई करोड़ों की जमीन - जिला उद्योग केन्द्र जौनपुर
योगी सरकार 2.0 ने जब से प्रदेश में कमान संभाली है, तब से पूरे प्रदेश में पीला पंजा जमकर भूमाफियाओं पर गरज रहा है. शनिवार को बुलडोजर का कहर जिला उद्योग केन्द्र की एक एकड़ की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई 42 दुकानों पर बरपा. जमीन की कीमत सात से आठ करोड़ रुपये बतायी जा रही है. बुलडोजर की गरजना से जहां पूरा इलाका दहल गया वहीं अन्य अवैध कब्जेदारों को हिलाकर रख दिया. जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित सिद्दीकपुर के जौनपुर-शाहगंज मेन रोड पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जिला उद्योग केन्द्र की एक एकड़ जमीन को करीब 25 वर्षों से कब्जा करके स्थानीय लोगों ने दुकान बनाकर अपना व्यापार करते चले आ रहे थे. विभाग ने कई बार इन दुकानदारों को नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा था लेकिन इन लोगों ने जमीन को खाली नहीं किया. शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर हिमांशू नागपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के माध्यम से सभी दुकानों को ध्वस्त करा दिया. बुलडोजर चलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.