उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बनारस में सपा समर्थक ने खोली 'बुल्डोजर बाबा टी स्टॉल' नाम की दुकान, पूरे शहर में हो रही चर्चा - varanasi latest news

By

Published : Apr 14, 2022, 10:46 PM IST

प्रदेश में माफियाओं के अवैध कब्जे के खिलाफ योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे बुलडोजर ने जनता के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी है. बुलडोजर को लेकर आम जनता के बीच क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच काशी में बुलडोजर बाबा के नाम से खुला टी स्टॉल सुर्खियों में आ गया है. खास बात ये है कि यह टी स्टॉल खोलने वाला दुकानदार सपा समर्थक है. पहली बार बीजेपी को वोट देने वाले सपा समर्थक दुकानदार रामसूरत यादव ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए अपनी अपनी चाय-लस्सी की दुकान का नाम 'बुलडोजर बाबा टी स्टॉल' एवं गौशाला लस्सी भंडार' रख दिया है. अपनी दुकान का नया नामकरण करते हुए कहा कि योगी सरकार यूपी में बहुत अच्छा काम कर रही है. वाराणसी के बड़ा लालपुर नटिनियादाई क्षेत्र में रामसूरत यादव की चाय-लस्सी, दूध-दही, पनीर-रबड़ी और मलाई की दुकान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details