...जब स्कूल की छत पर चढ़ गया सांड, जानिए फिर क्या हुआ - सुलतानपुर समाचार
सुलतानपुर जिले के रामलीला मैदान विद्यालय में सांड के स्कूल की छत पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया. इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्कूल के कर्मचारियों ने सांड को नीचे उतारने के लिए लगभग एक घंटे कोशिश की. इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन प्रशासनिक अफसरों ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. वहीं इस दौरान घबराया सांड छज्जे से नीचे भी गिर गया, जिससे वह बेसुध हो गया.