उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बसपा नेता लालाराम अहिरवार पर गैंगरेप के आरोप पर कार्यकर्ताओं में बौखलाहट, पहुंचे एसएसपी कार्यालय - झांसी लेटेस्ट न्यूज

By

Published : May 11, 2022, 9:24 AM IST

झांसी: बसपा नेता लालाराम अहिरवार पर लगाए गए रेप के आरोप के खिलाफ अब बसपाई मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर लालाराम पर लगाए गए आरोपों को झूठा और निराधार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच कराकर न्याय की मांग की है. बता दें कि बीते दिन एक युवती ने बसपा के कद्दावर नेता व बुंदेलखंड चित्रकूट प्रभारी लालाराम अहिरवार सहित अन्य पर बंधक बनाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद यह मामला हर जगह चर्चा का विषय बन गया. आरोपों के बाद से ही बसपा नेता ने अपने आपको अंडरग्राउंड कर लिया है. उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए बसपा मंडल की टीम को झांसी एसएसपी शिव हरी मीना के पास भेजकर जांच करवाने की मांग की है. मामले में बसपा प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि सारे आरोप झूठे हैं, राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details