विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे - गंगा सेवा निधि
वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में सोमवार को प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर के साथ देश के जाने माने डायरेक्टर मधुर भंडारकर और हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर सतीश कौशिक, प्रोड्यूसर और अभिनेता ने शिरकत की. सभी लोग करीब एक घण्टे तक दशाश्वमेध घाट पर आरती के साक्षी हुए. सभी ने पूरे ध्यान के साथ मां गंगा के अद्भुत आरती को देखा और समय-समय पर सेल्फी भी लेते दिखे.