केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, देखें वीडियो - कानपुर लेटेस्ट न्यूज
कानपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. विवाद मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों बीच VVIP सीटों में बैठने को लेकर हुआ था. इस दौरान उनके बीच काफी नोकझोंक हो गई. विवाद को बढ़ता देख वहां मौजूद बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं और पुलिस ने बीचबचाव कर उन्हें शांत कराया. बता दें कि बुधवार को शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम आयोजित था. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वो कानपुर नहीं आ सके. जिसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ से ही कानपुर की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसी दौरान कानपुर के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई.