ज्ञानवापी पर कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा है और सर्वे में सर्वे-सर्वा मिल गए हैं- प्रकाश पाल - BJP State Vice President
जिले में शनिवार को भाजपा जिला मुख्यालय (BJP District Headquarters) पर सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम (Empowerment Campaign Program) का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल पहुंचे. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ज्ञानवापी पर कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा है. सर्वे में सर्वे सर्वा मिल गए हैं. इससे ज्यादा खुशी की क्या बात हो सकती है. यहां बता दें कि, उन्होंने यहां सर्वे-सर्वा भगवान शंकर के लिए इस्तेमाल किये हैं. कोई भी किसी प्रकार की बात कहने के लिए स्वतंत्र है. जो संचालक ने कहा है वह अपने हिसाब से कहा है. न्यायालय में सारी गतिविधियां चल रही हैं. कानपुर दंगे को लेकर प्रकाश पाल ने कहा कि जिसने यह किया है वह करने वाले भुगतेंगे. भूल जाएंगे दंगा करना.
Last Updated : Jun 4, 2022, 7:19 PM IST