पत्नी स्वाति सिंह का टिकट कटने के बाद दयाशंकर सिंह बोले-भाजपा में टिकट किसी का नहीं होता - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर ने अपनी पत्नी के सरोजनी नगर विधानसभा से टिकट कटने के बाद प्रतिक्रिया दी है. ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा में टिकट किसी का भी नहीं होता. यहां पार्टी परिस्थितियों के हिसाब से सामाजिक समीकरणों को देखते हुए टिकट देती है. उन्होंने कहा कि सरोजिनी नगर से राजेश्वर राज सिंह उपयुक्त उम्मीदवार हैं. वीडियो में देखें और क्या कहा?