बीजेपी का नया चुनावी गाना- जनता है जनार्दन... सुन लो यूपी के जन मन... कमल का ही बटन दबाना...
भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी अभियान को धार देने के लिए सोमवार को फिर से एक चुनावी गाने को लांच किया है. भाजपा के ट्विटर हैंडल, फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किए गए गाने में भाजपा ने सपा, बसपा और पूर्व सरकारों के भ्रष्टाचार, गुण्डाराज और दंगाराज की याद दिलाई है. गाने में बीजेपी ने जनता को जनार्दन बताकर इन बातों को न भूलने की अपील की है. गाने के बोल हैं- जनता है जनार्दन, सुन लो यूपी के जन मन, कमल का ही बटन दबाना, भूल नहीं जाना रे'. गाने को सोशल मीडिया पर #आएगीबीजेपीही के साथ पोस्ट किया है. ये गाना सहदेव दिरदो के गाने 'बचपन का प्यार' की तर्ज पर रिलीज किया गया है. इससे पहले भाजपा ने एक और चुनावी गाना जारी किया था. यह गाना श्रीलंकाई सिंगर योहानी डिलोका डिसिल्वा के प्रसिद्ध गाने 'मनिके मागे हिते' की तर्ज पर बनाया गया है. सोशल मीडिया पर यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है. खास बात यह है कि इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की उन तस्वीरों को शामिल किया गया है, जिसमें पिछले दिनों दोनों नेता साथ नजर आए थे.