कृषि बिल के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा का शक्ति प्रदर्शन, निकाला 'ट्रैक्टर रोड शो' - ट्रैक्टर रोड शो
यूपी के आगरा जिले में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा ने कृषि विधेयक के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया. जिलेभर के किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों को लेकर तारघर मैदान पहुंच कर ट्रैक्टर रोड शो किया. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जनसभा हुई. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल किसान विरोधी हैं. अभी तक उन्होंने किसान के हित में कुछ नहीं किया. अब जिस बिल से किसान की दशा और दिशा बदलेगी, उसका विरोध करने के साथ ही किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.