तलवार से केक काटकर मनाया गया बर्थडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - तलवार से काटा केक पीलीभीत
पीलीभीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग केक तलवार से काटकर बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को बीसलपुर के जाने-माने समाजसेवी नितिन पाठक ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान काली स्कॉर्पियो के बोनट पर केक रखा गया है और कुछ लोग उसे तलवार से काटते नजर आ रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है.