क्रॉसिंग पर बंद हुई बाइक को स्टार्ट करने में जुटा रहा युवक, अचानक आ गई ट्रेन, फिर हुआ ये - bike rider dies after being hit by a train
हरदोई की संडीला तहसील की रेलवे क्रॉसिंग पर लखनऊ के प्रदीप कनौजिया (30) की बाइक अचानक बंद हो गई. वह उसे स्टार्ट करने में जुटा रहा. इस दौरान अचानक ट्रेन आ गई. प्रदीप ट्रेन नहीं देख सका. ट्रेन धड़धड़ाते हुए उसको कुचल कर निकल गई. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के दो बच्चे और पत्नी है.