अचानक कार के सामने आया भालू, फिर हुआ ये, देखें VIDEO - पीलीभीत में भालू
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक वीडियो फिर वायरल हुआ है. इसमें कार के सामने एक भालू के चलने का वीडियो सामने आया है. वीडियो माला रेंज का बताया जा रहा है, जहां रॉयल किंगडम रिसोर्ट जा रहे दो राहगीरों की गाड़ी के सामने अचानक भालू आ गया. भालू को देखकर राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.