उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सिगरेट पीने से रोकने पर छात्र ने शिक्षक का फोड़ा सिर - बस्ती शिक्षक मारपीट

By

Published : Aug 18, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 8:39 PM IST

बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र (Kaptanganj Thana Basti) के मां गायत्री इंटर कॉलेज (Maa Gayatri Inter College in Basti) में हाई स्कूल के छात्र अवनीश कुमार मिश्र ने शिक्षक का डंडे से सिर (basti student broke teacher head) फोड़ दिया. के प्रधानाचार्य अरविंद मिश्र का कहना है कि शिक्षक पर हमला करने वाले छात्र की अभी कुछ दिन पूर्व ही औपचारिक एडमिशन किया गया था. दो दिन पूर्व स्कूल प्रांगण में वह सिगरेट पीते पाए जाने के बाद उसका एडमिशन निरस्त कर उसे निकाल दिया गया था. इससे नाराज होकर शायद उसने शिक्षक पर हमला किया है. सीओ कलवारी विनय सिंह (Basti CO Kalwari Vinay Singh) ने बताया कि पीड़ित शिक्षक की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विनय सिंह के मुताबाकि अवनीश कुमार किसी बात को लेकर शिक्षक से नाराज था. वहीं, स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में अवनीश ने उन पर डंडे से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां, मौजूद अन्य शिक्षकों ने घायल टीचर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया. घायल शिक्षक अखिलेश दुबे रखिया गांव का निवासी है और कॉलेज में इंग्लिश विषय के अध्यापक हैं.
Last Updated : Aug 18, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details