साइबर ठग गिरफ्तार, साथियों के साथ देता था घटना को अंजाम - gang of thugs in bareilly
बरेली: बरेली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी हसीब साइबर ठगी के पैसों को अपने बैंक खाते से निकालकर गैंग के बाकी लोगों को देता था और सीधे लोगों को अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी का शिकार बनाता था. यह मामला सीबी गंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस चेकिंग के समय एक संदिग्ध युवक को रोककर उससे पूछताछ की गई थी. आरोपी के पास से 9 एटीएम कार्ड, 40 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस सहित 3 मोबाइल फोन मिले हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली में बैठे साइबर ठगों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को फंसाता था और उसके बाद उन लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.