रामलीला मेले में जादू दिखाने के नाम पर बार बालाएं लगा रहीं थी ठुमके, Video Viral - Dance of bar girls in Firozabad Ramlila Mela
फिरोजाबाद जिले में इन दिनों रामलीला मेला महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मेले में भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की मकसद से भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जाता है. मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के कुछ स्टॉल भी लगे हैं, जिनमें खेल, तमाशे, झूला और जादू शो होते हैं. लेकिन हद तो तब हो गई, जब मेले में लगे एक जादू शो के नाम पर अश्लील नाच हो रहा था. इस शो में जादू की बजाय बार बालाओं द्वारा फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए जा रहे थे. मेले में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन हरकत में आए और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बुधवार की रात में जादू शो को बंद करवा दिया.