बनारसी दीदी: महंगाई बोझले बा त मामला कईसे जमाईं, झोलाभर पैसा ले आईं तब त खेती कराईं - बनारसी दीदी की चौपाल
वाराणसी: खेत से अनाज उगाने से लेकर के लोगों तक पहुंचाने वाला अन्नदाता इन दिनों महंगाई के भस्मासुर से झुलस रहा है. जी हां, खेत मे जल रही फ़सल, पेट्रोल-डीजल के साथ खाद व अन्य सामानों के बढ़ते दामों ने किसानों के जीवन में तपिश को बढ़ा दिया है. ऊपर से क्रय केंद्रों की हालत ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा रही है. इन दिनों वो कैसे अपना गुजारा कर रहे हैं. यह जानने के लिए बनारसी दीदी वाराणसी के ग्रामीण अंचल में पहुंची. जहां युवा किसानों ने बताया कि महंगाई ने उनके जीवन को तबाह कर के रख दिया है. ऐसी नौबत आ गई है कि अब उन्हें किसानी छोड़नी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने यदि ध्यान नहीं दिया, तो आगे हम लोगों के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.
Last Updated : Apr 16, 2022, 6:43 AM IST