बोले युवा- हाथ में बंदूक थमाइके कय देबा बेरोजगार, ई 'अग्निपथ योजना' से कइसे भविष्य बनी बतावा ये सरकार? - अग्निपथ पर युवाओं की राय
वाराणसी: सरकार की नई आर्मी भर्ती स्कीम 'अग्निपथ योजना' से पूरे देश में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. सड़क से लेकर रेल की पटरियों तक यह विरोध देखने को मिल रहा है. लगातार अभ्यर्थी सरकार की योजना का विरोध कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर बनारसी दीदी ने सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत की और जाना कि आखिर यह विरोध किस लिए है. अभ्यर्थियों ने कहा कि 4 साल तैयारी करने के बाद हमें 4 साल की नौकरी नहीं चाहिए. ना ही इसमें कोई नियमितता है. चार साल बाद हमारा भविष्य कहां जाएगा, इस योजना में ऐसा कोई जिक्र नहीं हैं. इससे हमारा मनोबल टूट रहा है. देखें वीडियो...