उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बनारसी दीदी: बनारसियों के दिल क हाल- 8 बरस में स्वर्ग हो गईल बनारस, मोदी हउवन हमार भोलेनाथ - बनारस की प्रसिद्ध चाय की दुकान

By

Published : Jun 4, 2022, 7:37 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी की भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर जहां एक ओर बीजेपी 8 साल बेमिसाल का नारा दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर 8 वर्षों में कितना कुछ बदला. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में, जहां से वह बतौर सांसद दो बार चुनाव लड़े और जीते. इस पर लोगों की विचार जानने के लिए बनारसी दीदी काशी के पप्पू की अड़ी पर पहुंचीं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय की चुस्की ली थी. बनारसी दीदी ने यहां पर लोगों से बातचीत की और जाना कि बनारस में क्या कुछ बदला है, क्या और बदलने की जरूरत है. इस दौरान किसी ने कहा कि बनारस अब जन्नत हो गया है तो किसी ने पीएम मोदी को भगवान ही बना दिया और कहा कि उ मोदी नाही हमार भोलेनाथ हउवन. किसी ने बताया कि शहर में कई समस्याएं हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. लोगों ने कहा कि 8 सालों में बनारस की जो तस्वीर बदली है वह अबतक कभी नहीं बदली. यहां पर परंपरा के साथ भौतिकता का जो अद्भुत विकास हो रहा है. वह हर काशीवासी के हृदय को जीत रहा है. इसीलिए हम पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हैं. देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details