यूपी बजट पर महंगाई हावी: कहत बा जनता के संभाला हो बाबा, फिर न केहु पूछे कि यूपी में का बा - Banarasi didi spoke to people of Kashi
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट पेश किया है. यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है. सरकार का कहना है कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन बजट है. हालांकि, इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला भी किया है. लेकिन, राजनीति से अलग हटकर आम जनमानस को यह बजट कितना रास आया है. इसको लेकर बनारसी दीदी ने काशी के लोगों से बातचीत की. जहां लोगों ने बताया कि इस बजट में महंगाई मौसी को रोकने का ना ही कोई उपाय बताया गया है और ना ही गृहणियों के लिए कोई योजना लाई गई है. इसके साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य को भी अनदेखा किया है. सरकार ने इस बजट में कुछ बिंदुओं को पूरी तरीके से पीछे रख दिया है जो कि सबसे ज्यादा जरूरी थे. देखें वीडियो...