उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बनारसी दीदी: पीएम की सौगात पर वाराणसी के लोगों की राय, क्या बनारस वाकई बन गया है जन्नत? - gift of PM in kashi

By

Published : Jul 9, 2022, 7:51 AM IST

वाराणसी: 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर काशी वासियों को सौगात दी, तो वहीं दूसरी ओर 8 सालों की उपलब्धियों को भी गिनाया. पीएम ने कहा कि 8 सालों में बनारस बदल गया है. पहले बनारस में गंदगी नजर आती थी, लेकिन अब बनारस गंदगी के लिए नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बनारसी दीदी प्रधानमंत्री के दावों के बारे में लोगों की राय जानने के लिए बनारस की हृदयस्थली 'गोदौलिया' पहुंची. यहां लोगों ने कहा कि बनारस अब वाकई में जन्नत बन गइल हौ, मोदी जी अगर आंख बंद करके भी 2024 में आ जइहन. तब भी हम फिर से उनके बनारस दे देब.

ABOUT THE AUTHOR

...view details