उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बनारसी दीदी: बाबा क फैसला भी देखाई, पुरोहित कल्याण बोर्ड क हकीकत भी सामने आ ही जाई - बनारसी दीदी की चौपाल

By

Published : Apr 30, 2022, 5:53 PM IST

वाराणसी: यूपी की योगी सरकार ने अपने पहले और इस दूसरे कार्यकाल के दौरान धार्मिक क्षेत्रों में मंदिरों और पुरोहितों को लेकर कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. इनमें योगी वन सरकार में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और दूसरा फैसला विश्वनाथ धाम बनवाने का था. इसी क्रम में योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जा रहा है. इसके तहत सरकार ने पुरोहित, अर्चक, संत व संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए बीमा, मानदेय इत्यादि की व्यवस्था के जरिए लाभ पहुंचाने का फैसला लिया है ताकि यह वर्ग बिना किसी तनाव में अपना जीवन यापन कर सके. सरकार के इस फैसले को लेकर पुरोहित वर्ग क्या सोचता है, यह जानने के लिए बनारसी दीदी पहुंची काशी के दशाश्वमेध घाट जहां उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से की खास बातचीत. उन्होंने जाना की सरकार के इस फैसले पर तीर्थ पुरोहित क्या सोचते हैं. उन्हें इसके बारे में जानकारी है भी या नहीं. सरकार का यह फैसला सिर्फ शगुफा है या फिर वाकई मदद की कोई पहल. इसी के साथ बनारसी दीदी की चौपाल स्वामी जितेंद्रआनंद सरस्वती के पास पहुंची जहां उन्होंने यह जाना कि आखिर तीर्थ पुरोहित, अर्चक, ब्राह्मण कहते किसे हैं. देखे वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details