बादशाह के रैप का भोजपुरी वर्जन रिलीज, खेसारी लाल और अक्षरा ने 'पानी-पानी' से लगाई आग - पानी पानी भोजपुरी वर्जन गाना
ऐसा पहली बार सुनने में आ रहा है जब बॉलीवुड गानों के रैप का भोजपुरी वर्जन बनाया जा रहा है. बॉलीवुड के रैप गानों में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके बादशाह ने 'मैं पानी पानी हो गयी' को भोजपुरी रैप स्टाइल में गाया है. इस गाने को भोजपुरी स्टार व गायक खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में गाया है. इस गाने की लॉन्चिंग को लेकर गुरुवार को एचएमटी कंपनी के मैनेजमेंट डायरेक्टर विक्रम मेहरा, भोजपुरी स्टार और गायक खेसारीलाल, अक्षरा सिंह वाराणसी पहुंची. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर गाने को लांच किया. इसे भोजपुरी वर्जन में लाने के लिए एचएमटी कंपनी ने प्रोड्यूस किया है.