बदायूं: घर में ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर, बाल बाल बचे लोग - दातागंज उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि
बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर फट (gas cylinder blast in house) गया. इस घटना से गांव में भगदड़ मच गई. गांव भवन नगला निवासी श्याम पाल की पुत्री फूलनश्री घर में टीन शेड के नीचे रखे सिलेंडर पर दूध गर्म कर रही थी. तभी एकदम से रेगुलेटर में आग लग गई. आग लगते देख फुलनश्री वहां से भागने लगी. युवती की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए तब तक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में करीब 7 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. उसावां थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के बाहर बने मकान में अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया. लेकिन घटना में कोई भी दुर्घटना ग्रस्त नहीं हुआ.