इस्तीफे की अफवाह पर धर्म सिंह सैनी ने दी सफाई, बोले- स्वामी प्रसाद के जाने से होगा नुकसान - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देते ही कई अन्य मंत्रियों के भाजपा दामन छोड़ने की खबरे बाहर आने लगी तो सियासी पारा सारे रिकॉर्ड तोड़ने लगा. ऐसे ऐसे में बसपा से भाजपा में आने वाले नेता एक-एक कर सफाई देने में जुट गए. प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर अपनी सफाई पेश की. वहीं, इस्तीफे की खबर पर धर्म सिंह सैनी ने ETV BHART से खास बातचीत करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके बड़े भाई जरूर है. लेकिन वह भाजपा मंत्री मंडल से इस्तीफा नही दे रहे हैं. एक सवाल के जवाब में धर्म सिंह सैनी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने से परिवार का एक सदस्य कम हुआ है तो नुकसान तो होगा ही.