लखीमपुर: अटेवा पेंशन बचाओ संघर्ष समिति ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि - अटेवा पेंशन बचाओ संघर्ष समिति ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पुलवामा हमले की बरसी पर अर्ध सैनिक बलों के समर्थन और शहीदों के सम्मान में अटेवा पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मैदान में उतरे. अटेवा से जुड़े सदस्यों ने जीआईसी ग्राउंड पर पहले सभा की. पुलवामा हमले में मारे गए 40 जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी, फिर गुरु गोविंद चौक तक कैंडिल मार्च निकाला. पुलवामा के शहीदों को याद किया और सरकार से हमले में मारे गए अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की. अटेवा की आईटी विभाग की जिला प्रमुख प्रिया वर्मा ने कहा कि सरकार एक तरफ तो जवानों के प्रति संवेनशीलता दिखाती पर अर्धसैनिकों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, न ही शहीद जवानों को शहीद का दर्जा देती है. हमारी मांग है कि जवानों की पेंशन बहाल हो और जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए.