पुरानी पेंशन बहाल एवं वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की सपा ने की घोषणा, चुनाव पर पड़ेगा असर : अटेवा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी अपने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को लुभाने में लगी हुई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में लंबे अरसे से मांगी जा रही पुरानी पेंशन बहाली एवं वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुए एक सियासी भूचाल ला दिया है. जिसका असर सीधे-सीधे विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. पिछले 7 सालों से अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले लाखों की संख्या में लोग पुरानी पेंशन मांग को बहाल करने की मांग को लेकर आवाज उठाते रहते हैं. अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 13 लाख के ऊपर कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही थी. इस मंच के द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन बहाल वित्तविहीन शिक्षकों की मानदेय तय करना स्कूलों को प्राइवेटजेशन ना करने की मांग को पिछले 7 सालों से उठाया जा रहा है. जिससे बुढ़ापे की लाठी बहाल होगी. अखिलेश यादव द्वारा की गई घोषणा का असर दूसरे राज्यों में देखने को मिल सकता है.