कल से शुरू हो रही सपा की समीक्षा यात्रा, लखनऊ से होगा पहले चरण का आगाज - यूपी विधानसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से समीक्षा यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव करेंगे. यात्रा के पहले चरण का शुभारंभ लखनऊ से होगा और यह यात्रा विभिन्न चरणों में मध्य जनवरी तक चलती रहेगी. यात्रा के पहले चरण में दोनों नेता रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही और वाराणसी का दौरा करेंगे. एक जिले में नेताओं का दो दिन का प्रवास होगा, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का गुरुमंत्र देंगे. पहले दिन जिले में विधानसभा वार पदाधिकारियों की बैठक करेंगे और दूसरे दिन जिला कार्यकारिणी और फ्रंटल संगठनों, जिलाध्यक्ष, विधायक-सांसद व पूर्व विधायक-सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. ईटीवी भारत ने दोनों नेताओं की इस यात्रा के विषय में विस्तार से बात की. उनसे जाना कि वह कार्यकर्ताओं को जीत के लिए कौन सा मंत्र देने वाले हैं ?